मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: शादी के बंधन में बधेंगे 526 जोड़ों, जानिए कैसे मिलाता है 1 लाख की सहायता

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 08:02 PM (IST)

मऊ: उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद मऊ में नवंबर 2025 के पहले सप्ताह में वृहद सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष जिले को कुल 526 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य मिला है। प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं और पात्र जोड़ों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि योजना के अंतर्गत प्रत्येक विवाहित जोड़े को कुल ₹1 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसमें ₹25,000 की वैवाहिक उपहार सामग्री, ₹60,000 की राशि सीधे कन्या के बैंक खाते में और ₹15,000 आयोजन व्यय के रूप में दी जाएगी।

अधिकारी ने बताया कि इच्छुक और पात्र लाभार्थियों को cmsvy.upsdc.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन जमा करने के बाद उसकी प्रिंटेड कॉपी (हार्ड कॉपी) को संबंधित विकास खंड कार्यालय, नगर पंचायत या जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा। योजना की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए इस बार सभी युगलों की बायोमैट्रिक और फेस अटेंडेंस भी कराई जाएगी। इसका उद्देश्य है कि किसी भी प्रकार की फर्जीवाड़ा या डुप्लीकेट प्रविष्टि से बचा जा सके।

जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि जो भी पात्र अभिभावक या युवक-युवतियां इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वे समय रहते आवेदन करें। ताकि उन्हें इस सम्मानजनक और पारदर्शी आयोजन में सम्मिलित होने का अवसर मिल सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News