मुख्यमंत्री की समीक्षा यात्रा हुई शुरु, पहले दिन पहुंचे बेतिया के पतिलार गांव

Tuesday, Dec 12, 2017 - 04:12 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को अपनी समीक्षा यात्रा की शुरुआत की है। इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री बेतिया के बगहा प्रखंड के पतिलार गांव पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री की यह यात्रा 16 दिसंबर तक चलेगी।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने शराबबंदी के कानून पर चर्चा करते हुए कहा कि यह कानून राज्य को विकसित करने के लिए लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी अगर इस कानून के साथ खिलवाड़ करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, अपनी इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री 13 दिसंबर को मोतिहारी के पशुरामपुर गांव और 14 दिसंबर को सीतामढ़ी के बखरी गांव जाएंगे। इसके अतिरिक्त 15 दिसंबर को मधुबनी के धकजरी सीएम सभा को संबोधित करेंगे। अपनी यात्रा के आखिरी दिन मुख्यमंत्री दरभंगा के कमलपुर गांव का भ्रमण करेंगे। 

Advertising