तेलंगाना के CM की सलाह- रिश्वत मांगने वालों को सैंडल से पीटो

Monday, Oct 09, 2017 - 02:53 PM (IST)

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री  के चंद्रशेखर राव ने सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एसएससीएल) के कर्मचारियों को एक अजीबो-गरीब सलाह दे डाली। मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों से कहा कि जो लोग अपने फायदे के लिए रिश्वत मांगते हैं उन्हें सैंडल से पीटना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने किसी भी हाल में भ्रष्टाचार के सामने हार न मानने के लिए भी कहा। 

भ्रष्ट अधिकारियों को न करें बर्दाश्त 
राव ने कर्मचारियों से बातचीत के दौरान कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आपको रिश्वत देने के लिए मजबूर किया जा रहा है ताकि आप बीमारी से छुट्टी लेने, चिकित्सा योजना के तहत दावा करने या अच्छा आवासीय क्वार्टर मिलने जैसे अपने रोजगार के लाभों को प्राप्त कर सके। कल से अगर वे रिश्वत मांगें तो उन्हें सैंडल से पीटिएगा। उन्होंने खनन से जुड़ी कंपनी के कर्मचारियों से भ्रष्ट अधिकारियों को बर्दाश्त न करने और उन्हें सबक सिखाने के लिए भी कहा। मुख्यमंत्री ने सिंगरेणी खान संघ के मान्यता प्राप्त संगठन के चुनाव में टीआरएस की अनुबंध संगठन टीबीजीकेएस को विजयी होने पर बधाई भी दी। 

Advertising