चिदंबरम का केंद्र से सवाल- रुपया गिर रहा और विदेशी मुद्रा भंडार में भी गिरावट...क्या देश की अर्थव्यवस्था शानदार स्थिति में?

Friday, Jun 24, 2022 - 02:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार की आलोचना की और कटाक्ष करते हुए पूछा कि क्या देश की अर्थव्यवस्था शानदार स्थिति में है? उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘2022-23 के लिए राजकोषीय घाटे का लक्ष्य 6.4 प्रतिशत तय करने के कुछ महीनों के भीतर ही सरकार पीछे हट रही है। अब सरकार कह रही है कि वह राजकोषीय घाटे को 6.7 प्रतिशत पर रखने का प्रयास करेगी।

 

राजकोषीय घाटे का यही स्तर 2021-22 में भी था।'' पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने यह भी कहा, ‘‘उच्च राजकोषीय घाटा, उच्च महंगाई, विदेशी पूंजी का बड़े पैमाने पर बाहर जाना, रुपए की कीमत गिरना, विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट.... वे इसको लेकर क्या करेंगे? क्या भारतीय अर्थव्यवस्था की यह शानदार स्थिति है?'' 

Seema Sharma

Advertising