चिदंबरम बोले, ''न्याय'' योजना के लिए मिडिल क्लास पर नहीं पड़ेगा बोझ

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2019 - 08:39 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बृहस्पतिवार को कहा कि न्यूनतम आय योजना (न्याय) से देश के मध्यम वर्ग पर कर का कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा। पूर्व वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस का यह वादा है कि मध्यम वर्ग पर कर का कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा।

चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं संवाददाता सम्मेलन और कई साक्षात्कारों में पहले कह चुका हूं कि मध्यम वर्ग पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा। यह हमारा वादा है।’’


गौरतलब है कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि ‘न्याय’ के तहत देश के सबसे गरीब पांच करोड़ परिवारों को हर साल 72 हजार रुपये दिए जाएंगे। चिदंबरम की अध्यक्षता वाली पार्टी की एक समिति ने घोषणापत्र तैयार किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News