चिदंबरम ने बोला मोदी सरकार पर हमला, कहा- NPR और NRC एक ही सिक्के के दो पहलू

Saturday, Jan 04, 2020 - 06:48 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। चिदंबरम ने कहा कि एनपीआर और एनआरसी एक ही सिक्के के तो पहलू हैं। गृह मंत्री क्यों नहीं कहते कि हम एनपीआर करेंगे लेकिन एनआरसी नहीं करेंगे। उन्हें साफ कहना चाहिए कि एनआरसी लागू नहीं किया जाएगा। हम जनगणना से संबंधित सिर्फ एनपीआर करेंगे। जनगणना के अलावा कुछ नहीं होगा।

भाजपा को साफ कहना चाहिए कि हम एनसीआर पर आगे नहीं बढ़ेंगे क्योंकि असम में इसके उलट नतीजे देखने को मिले हैं। जब हमने 2010 में एनपीआर किया था तब असम एनआरसी नहीं था। हमारे पास ऐसा कोई कड़वा अनुभव नहीं था कि 19 लाख लोगों से ज्यादा लोगों को राज्य का माना ही नहीं जा रहा।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, कमरे में कुल 19 लाख छह हजार छह सौ सत्तावन हाथी हैं। आप हाथियों को नजरअंदाज क्यों कर रहे हैं? हाथी वहां बैठे हुए हैं। आप उन हाथियों को देखकर भी अनजान बन रहे हैं और आपको लगता है कि कोई समस्या ही नहीं है। 

Yaspal

Advertising