जेल से रिहा हुए चिदंबरम बोले- अर्थव्यवस्था पर सरकार दिशाहीन हो गई है

Thursday, Dec 05, 2019 - 01:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 106 दिन बाद जेल से बाहर आने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंन मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिना आरोप के नेताओं को हिरासत में लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था पर सरकार दिशाहीन है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप है। वित्त मंत्री को महंगे प्याज की परवाह नहीं है। 

चिदंबरम ने कहा कि सरकार गलत है क्योंकि यह विचारशून्य है, बर्बादी के कारणों को खोजने में असमर्थ है, क्योंकि यह पीएमओ के नोटबंदी, जीएसटी, कर आतंकवाद, रेगुलेटरी ओवरकिल, संरक्षणवाद और केंद्रीकृत नियंत्रण जैसी अपनी गलतियों का बचाव करने की जिद में लगी हुई है। उनहोंने कहा कि वित्तीय वर्ष में 7 महीने बीतने के बाद भी, बीजेपी सरकार का मानना ​​है कि अर्थव्यवस्था के सामने जो समस्याएं हैं, वे चक्रीय हैं। 

 

कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं उन राजनीतिक नेताओं के बारे में विशेष रूप से चिंतित हूं, जिन्हें आरोपों के बिना हिरासत में लिया गया है। स्वतंत्रता अविभाज्य है, अगर हमें अपनी स्वतंत्रता को संरक्षित करना है, तो हमें उनकी स्वतंत्रता के लिए लड़ना चाहिए। वहीं इससे पहले चिदंबरम ने राज्यसभा की कार्यवाही में भाग लिया। उन्होंने कहा कि मैं वापस आकर खुश हूं। सरकार संसद में मेरी आवाज नहीं दबा सकती। 

पूर्व वित्त मंत्री ने आज संसद भवन परिसर में कांग्रेस सांसदों के साथ, प्याज की कीमतों पर हुए विरोध प्रदर्शन में हिस्सा भी लिया। गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति आर. भानुमति की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने बुधवार को 74 वर्षीय पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री को जमानत दे दी। सीबीआई ने 21 अगस्त को आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन मामले में 16 अक्टूबर को उन्हें गिरफ्तार किया था।

 

vasudha

Advertising