बीच रास्ते में ड्राइवर-क्लर्क को उतारा, मोबाइल ऑफ किया और गायब हो गए चिदंबरम

Wednesday, Aug 21, 2019 - 03:48 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ एक नया लुकआउट नोटिस जारी किया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता के खिलाफ लुकआउट नोटिस सभी सड़क मार्ग, हवाई मार्ग तथा समुद्र बंदरगाहों और वहां की कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भेज दिए गए हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि कांग्रेस नेता को ईडी की अनुमति के बिना भारत की सीमा से बाहर न जाने दिया जाए। अधिकारियों ने बताया कि यह एजेंसी द्वारा उठाए गए ऐहतियादी कदम हैं क्योंकि चिदंबरम के पते-ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है, और आईएनएक्स मीडिया मामले की जांच को आगे बढ़ाने में उनकी जरूरत है।

 

दिल्ली हाईकोर्ट से मंगलवार को अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद से ही चिदंबरम गायब हैं। सूत्रों के मुताबिक गायब होने से पहले चिदंबरम ने अपने ड्राइवर और क्लर्क को बीच रास्ते में उतार दिया था और इसके कुछ ही समय बाद उन्होंने अपना फोन भी स्विच ऑफ कर दिया। तब से न तो उनका फोन लग रहा है और न ही उनका कुछ अता-पता है। वहीं मंगलवार से सीबीआई और ईडी अधिकारी कई बार उनके घर के चक्कर काट चुके हैं, इतना ही नहीं घर के बाहर नोटिस भी लगाया गया है लेकिन चिदंबरम सामने नहीं आए हैं। इसी बीच चिदंबरम की कानूनी टीम ने सीबीआई को लिखा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले पूर्व वित्त मंत्री के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई न की जाए।

Seema Sharma

Advertising