नहीं पता था कि मोदी सरकार इतनी कमजोर है: अरबपति जॉर्ज सोरोस पर पी चिदंबरम का पलटवार

Saturday, Feb 18, 2023 - 02:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उद्योगपति गौतम अडानी मामले में पीएम मोदी के खिलाफ अरबपति जॉर्ज सोरोस की टिप्पणी कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिंदबरम ने पलटवार किया है। चिंदबरम ने कहा कि कौन भारत सरकार में रहेगा और कौन बाहर होगा ये भारत की जनता तय करेगी। पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि, 'मुझे नहीं पता थाकि मोदी सरकार इतनी कमजोर है कि इसे 92 साल के एक अमीर विदेशी नागरिक के के छिटपुट बयान से गिराई जा सकती है। 

पी चिदंबरम ने कहा कि, 'मैं अतीत में जॉर्ज सोरोस की ज्यादातर बातों से सहमत नहीं था और आज भी सहमत नहीं हूं।' उन्होंने कहा सोरोस की टिप्पणी को ‘भारत में लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश’ के रूप में लेबल करना एक बचकाना बयान है।' 

पी चिदंबरम ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि, 'जॉर्ज सोरोस को नज़रअंदाज़ करें और नूरील रूबिनी को सुनें।' कांग्रेस नेता के मुताबिक रौबिनी ने चेतावनी दी कि भारत तेजी से बड़े निजी समूहों द्वारा संचालित है जो संभावित रूप से प्रतिस्पर्धा को बाधित कर सकते हैं और नए प्रवेशकों को मार सकते हैं। उन्होंने कहा, ”लिब्रलाइजेशन के जरिए देश में एक खुली प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था की शुरूआत करना था, लेकिन मोदी सरकार की नीतियों ने एक कुलीनतंत्र बना दिया है। 

उल्लेखनीय है कि सोरोस ने कहा थाकि भारतीय व्यवसायी गौतम अडाणी के कारोबारी साम्राज्य में उथल-पुथल ने निवेश के अवसर के रूप में भारत में विश्वास को हिला दिया है और यह भारत में ‘‘लोकतांत्रिक पुनरुद्धार'' के द्वार खोल सकता है। सोरोस ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन से पहले अपने एक भाषण में कहा , ‘‘मोदी इस विषय पर चुप हैं, लेकिन उन्हें विदेशी निवेशकों और संसद में सवालों के जवाब देने होंगे।'' 

rajesh kumar

Advertising