चिदंबरम को पीठ दर्द, बोले-तिहाड़ में नहीं मिली कुर्सी व तकिया

Friday, Sep 20, 2019 - 08:32 AM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने गुरुवार को कोर्ट से पीठ दर्द की शिकायत की। उन्होंने कहा कि तिहाड़ जेल में उन्हें तकिया और कुर्सी तक नहीं मिली है। चिदंबरम 5 सितम्बर से तिहाड़ जेल में बंद है। वहीं गुरुवार को कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 3 अक्तूबर तक के लिए बढ़ा दिया है।

 

74 वर्षीय चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि जेल में कोई कुर्सी नहीं है और कोई तकिया भी नहीं दिया गया है। इस वजह से चिदंबरम को पीठ में दर्द की शिकायत है।

Seema Sharma

Advertising