विकास दर में गिरावट पर बोले चिदंबरम- सरकार के दावों की निकली हवा

Friday, Mar 01, 2019 - 11:46 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में विकास दर में गिरावट आने को लेकर रकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इससे सरकार के दावों की हवा निकल गयी है।


पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 की तिमाही विकास दर ने सरकार के दावों की हवा निकाल दी है। पहली तिमाही में 8 फीसदी, दूसरी तिमाही में सात फीसदी और तीसरी तिमाही में 6.6 फीसदी। उन्होंने कहा कि अगर चौथी तिमाही में विकास दर और गिरती है तो इससे यह सरकार पूरी तरह बेनकाब हो जाएगी।  

गौरतलब है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विकास दर गिरकर 6.6 फीसदी रही। यह पांच तिमाहियों का निचला स्तर है। पहली तिमाही में विकास दर 8.2 फीसदी, जबकि दूसरी तिमाही में विकास दर 7.1 फीसदी रही।
 

vasudha

Advertising