दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराधिक मामलों में 17 फीसदी बढ़ोतरी, चिंदबरम ने पूछा- अब BJP क्या बहाना बनाएगी?

Thursday, Aug 11, 2022 - 03:11 PM (IST)

​​​​नेशनल डेस्क: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि वह, राष्ट्रीय राजधानी में अपराध की स्थिति ‘चिंताजनक ढंग से खराब होने' को लेकर क्या बहाना बनाएगी?

दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस साल के शुरुआती साढ़े छह महीनों में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और बलात्कार के रोजाना छह मामले दर्ज किए गए हैं।

पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली में इस साल 15 जुलाई तक बलात्कार के 1100 मामले दर्ज किए गए। इसका मतलब है कि प्रतिदिन पांच मामले दर्ज किए गए।'' उन्होंने सवाल किया, ‘‘ दिल्ली में कानून-व्यवस्था केंद्र सरकार के अंतर्गत है। राजधानी में अपराध की स्थिति चिंताजनक ढंग से खराब होने के बारे में भाजपा क्या बहाना बनाएगी?''

rajesh kumar

Advertising