दर्द से चीखती रही बच्ची, पर नहीं पसीजा डॉक्टरों का दिल!

Tuesday, May 09, 2017 - 11:11 AM (IST)

रायपुरः छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में मानवता काे शर्मसार कर देने वाला मामला सामने अाया है, जहां भगवान माने जाने वाले डॉक्टराें ने जरा भी इंसानियत नहीं दिखाई। यहां के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अपनी बच्ची को बचाने की गुहार लगाती मां को देख अस्पताल में मौजूद लोगों का दिल पसीज गया। लेकिन, संवेदनहीन डॉक्टरों ने एक नजर भी पलटकर तड़पती बच्ची की ओर नहीं देखा और एक घंटे बाद बच्ची ने दम तोड़ दिया। 

जानकारी के मुताबिक, श्रीराम गोड़ की 10 वर्षीय पुत्री सरस्वती को 2 माह पहले कुत्ते ने काट लिया था, जिससे उसे रेबीज हो गया था। परिजन उसका इलाज जड़ी बूटी के माध्यम से करा रहे थे। लेकिन बीते रविवार की सुबह बच्ची की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे अस्पताल ले गए। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने उनकी बच्ची को देखने से मना कर दिया। डॉक्टर का कहना था कि बालिका को रेबीज हो गया है और उसके बचने की उम्मीद नहीं है। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर की इस गंभीर लापरवाही के बारे में जब मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एस. पी. कुजूर ने बताया कि आपातकालीन सेवा में मरीजो की भीड़ बहुत रहती है। ऐसी परिस्थिति में डॉक्टर सिर्फ सिलेक्टेड मरीजों को ही देखते हैं, जहां तक पीड़ित बच्ची का मामला है, तो ऐसे मामले में मरीज को बचा पाना मुश्किल होता है।

Advertising