एक साल पहले हुई थी शादी, अब खबर आई शहीद हो गया पति

Wednesday, Apr 26, 2017 - 04:29 PM (IST)

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए नकस्ली हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए। 



पत्नी के साथ मनाई थी पहली सालगिरह
इन जवानों में वैशाली का लाल अभय चौधरी भी शामिल था जोकि 25 दिन पहले ही अपने गांव में छुट्टियां बिता कर वापस सुकमा गए थे। इन्ही छुट्टियों में उन्होंने अपने शादी की पहली सालगिरह दस मार्च को अपनी पत्नी तान्या चौधरी के साथ मनाई थी।  शहीद की पत्नी अपने मायके में है और उसे गांव लाया जा रहा है। शहीद के गांव लोमा में जैसे ही अभय के शहीद होने की खबर मिली। गांव में मातम पसर गया। बचपन में ही अपने पिता की हत्या होने के बाद अभय देश भक्ति के जज्बे के साथ 2010 में सीआरपीएफ ज्वाइन किया था। 





क्या जवान मरने के लिए ही सेना में आते है 
शहीद अभय के भाई और सीआरपीएफ में तैनात अजय चौधरी ने कहा की मेरा सन्देश ऊपर तक पहुचाएं की आखिर ये कब तक चलेगा? क्या जवान मरने के लिए ही सेना में आते है ? मुट्ठी भर नक्सली क्या ऐसे ही जवानो को मारते रहेंगे ? इस घटना के बाद सरकार क्या कार्रवाई कर रही है? ये ऐसे सवाल है जिनके जवाब सरकार को जल्द से जल्द देना चाहिए। 

Advertising