छत्तीसगढ़ : पुलिस से मुठभेड़ में 8 लाख की इनामी नक्सली महिला ढेर, भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Jul 10, 2024 - 01:05 PM (IST)

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र से 12 किमी दूर ग्राम बिनागुंडा के जंगल में मंगलवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर खोजी अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने 8 लाख की इनामी एक महिला नक्सली रीता मड़यिाम का शव, एक 303 और एक 315 बोर रायफल, भारी मात्रा में हथियार और अन्य नक्सल सामग्री जब्त की।

PunjabKesari

इस संयुक्त अभियान में कांकेर डीआरजी, बस्तर फाइटर्स, बीएसएफ 30 और 94वीं वाहिनी के जवान शामिल थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित है। पुलिस जवानों द्वारा सर्च अभियान जारी है। प्राथमिक शिनाख्ती कारर्वाई के आधार पर मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली पीएलजीए कंपनी नंबर पांच की बताई जा रही है। विस्तृत रूप से शिनाख्ती कारर्वाई सुरक्षा बलों के कैंप वापसी के बाद होगी। इस घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक आईके एलिसेला द्वारा किया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News