छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 6 नक्सली हुए ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 08:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों ने माओवादियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कम से कम छह नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस के अनुसार, यह मुठभेड़ शुक्रवार दोपहर अबूझमाड़ क्षेत्र के जंगलों में हुई। पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि सुरक्षाबलों को क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी, जिसके बाद एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच लगातार मुठभेड़ होती रही।

भारी मात्रा में हथियार बरामद

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से छह नक्सलियों के शव, एके-47 राइफल, एसएलआर राइफल, कई अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई हैं। सुरक्षा बलों का अभियान अभी जारी है, और इस दौरान उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई है। अभियान खत्म होने के बाद इस संबंध में अधिक जानकारी दी जाएगी।

हाल ही में 22 नक्सलियों ने किया था सरेंडर

गौरतलब है कि इससे पहले पिछले सप्ताह नारायणपुर जिले में 22 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। आत्मसमर्पण करने वालों में से कुछ पर 37.50 लाख रुपये का इनाम था। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में आठ महिला नक्सलियों भी शामिल थीं।

इन नक्सलियों में से डिवीजनल कमेटी सदस्य मनकू कुंजाम उर्फ सुखलाल (33) पर आठ लाख रुपये, एरिया कमेटी सदस्य हिड़मे कुंजाम (28), मिलिशिया कमांडर पुन्ना लाल उर्फ बोटी (26) और सनीराम कोर्राम उर्फ धर्मू (25) पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। इसके अलावा, 11 नक्सलियों पर एक-एक लाख और सात नक्सलियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम था। ये नक्सली नारायणपुर जिले के माड़ संभाग के कुतुल, नेलनार और इंद्रावती एरिया कमेटी के अंतर्गत सक्रिय थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News