Chhattisgarh: आत्महत्या है या मर्डर?, डैम में तैरता मिला होटल संचालक का शव, पुलिस उलझी
punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2024 - 12:35 AM (IST)
रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अभनपुर इलाके में स्थित दुलना डैम में गुरुवार दोपहर होटल संचालक की तैरती लाश बरामद की गई है। स्थानीय लोगों ने लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लाश को डैम से बाहर निकाला। मृतक की पहचान भीषम सचदेव (48) के रूप में हुई है, जो नवापारा के गुलाब गाडर्न के सामने स्थित संस्कार होटल का मालिक था।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 10:30 बजे भीषम अपने घर से दुपहिया पर सामान्य अवस्था में निकले थे, लेकिन दोपहर में जब लोगों ने डैम में उनकी लाश देखी, तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की और शव को नवापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चीरघर में भेजा। यह आत्महत्या है या हत्या? पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। शव का पोस्टमाटर्म कल सुबह होगा और इसके बाद इस मामले की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।