विमान से टकराया तीन पक्षी,पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

Wednesday, Sep 27, 2017 - 06:25 PM (IST)

रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित विमानतल में आज विमान से पक्षी के टकराने से विमान को वापस उतारना पड़ा। किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है।  यहां स्वामी विवेकानंद विमानतल के अधिकारियों ने आज भाषा को बताया कि रायपुर से कोलकाता के लिए उड़ान भरे इंडिगो के विमान को पक्षी टकराने के बाद विमानतल पर वापस उतारना पड़ा।  अधिकारियों ने बताया कि इंडिगो का विमान लगभग 150 यात्रियों को लेकर कोलकाता के लिए रवाना हुआ था। 

उड़ान से कुछ ही मिनट बाद विमान से अचानक पक्षी टकरा गया, जिसके बाद पायलट ने विमान को वापस विमानतल पर सुरक्षित उतार लिया।  उन्होंने बताया कि विमानतल में मौजूद ​इंजीनियरों ने विमान को हुए नुकसान का आंकलन किया है। विमान को ज्यादा क्षति नहीं पहुंची है। वहीं विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।  अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को कोलकाता पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। लगभग सभी यात्री अन्य विमान से रवाना हो गए हैं।  इस महीने की नौ तारीख को भी इंडिगो के विमान से पक्षी टकराने के कारण विमान को वापस विमानतल में उतारा गया था। 

Advertising