DDMA ने नहीं दी इजाजत, दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा बैन...गाइडलाइंस जारी

Thursday, Sep 30, 2021 - 03:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: त्योहारी सीजन को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिसमें कुछ गाइडलाइंस दी गई है। DDMA ने अपने पिछले आदेश में महामारी के कारण सभी प्रकार के धार्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और सामाजिक समारोह पर प्रतिबंध लगाया है।

 

DDMA ने अपने आदेश में कहा कि छठ पूजा के लिए मेला आयोजन करने की छूट नहीं होगी और न ही सार्वजिनक स्थान पर छठ पूजा होगी। इससे पिछले साल 2020 में भी कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ने छठ पूजा घर पर ही मनाने की अपील की गई थी। छठ पूजा से पहले दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर गणेश उत्सव, विसर्जन की भी छूट नहीं दी गई थी। बता दें कि छठ पूजा चार दिन चलती है। इस बार छठ पूजा 8 नवंबर को शुरू हो रही है। 

 

त्योहारों के लिए DDMA ने जारी की गाइडलाइंस

  • फेस्टिव सीजन के दौरान दिल्ली में मेला, फूड स्टाल, झूले, रैली की इजाजत नहीं
  • सार्वजनिक जगहों, पब्लिक ग्राउंड, नदी के किनारों, मंदिरों आदि में छठ पूजा की मनाही
  • लोग घरों में ही मनाएं छठ पूजा।

Seema Sharma

Advertising