फारुख अब्दुल्ला से चेतन चीता की पत्नी का सवाल- पत्‍थर फेंकने वाले राष्‍ट्रवादी, तो राष्‍ट्रविरोधी कौन?

Thursday, Apr 06, 2017 - 05:27 PM (IST)

नई दिल्लीः सीआरपीएफ कमांडेंट चेतन कुमार चीता की पत्‍नी उमा सिंह ने जम्‍मू कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री फारुख अब्‍दुल्‍ला के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उमा ने फारुख अब्दुल्ला से कहा कि कश्‍मीर में पत्‍थरबाज कश्‍मीर की सुरक्षा में लगे सुरक्षाबलों के रास्‍ते में सबसे बड़ी बाधा बन गए हैं। उन्‍हें यह बात बतानी होगी कि अगर पत्‍थर फेंकने वाले राष्‍ट्रवादी हैं तो फिर राष्‍ट्रविरोधी कौन लोग हैं? उमा सिंह के पति सीआरपीएफ कमांडेंट करीब 2 महीने कोमा में रहने के बाद बुधवार को पहली बार सबके सामने आए हैं। वह 14 फरवरी को कश्‍मीर के बांदीपोर के हाजिन इलाके में हुए एनकाउंटर में घायल हो गए थे। उन्‍हें 9 गोलियां लगी थीं। जिस समय हाजिन में एनकाउंटर हो रहा था स्‍थानीय लोगों की ओर से सुरक्षाबलों पर पत्‍थर फेंके जा रहे थे। इस एनकाउंटर में भारतीय सेना के 3 जवान शहीद हो गए थे। पत्‍थरबाजी इतनी ज्‍यादा थी कि बुरी तरह से घायल चेतन चीता को एयरलिफ्ट करके श्रीनगर के अस्‍पताल लाना पड़ा था। इसमें 7 सुरक्षाबल के जवान और एक आम आदमी समेत 8 लोग घायल हो गए थे। 

फारुख ने किया पत्थरबाजों का बचाव 
गाैरतलब है कि फारुख अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजों का बचाव करते हुए कहा था कि वो देश के लिए लड़ रहे हैं और कश्मीर के लोगों की इच्छा के अनुरूप कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए लड़ रहे हैं। अब्‍दुल्‍ला ने यह बात उस समय कही जब वह श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनावों में प्रचार के लिए एक रैली को संबोधित कर रहे थे। वह यहां से नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के संयुक्‍त उम्‍मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं जिस पर 9 अप्रैल को वोटिंग होनी है। उनके इस बयान की सत्तारूढ पीडीपी और बीजेपी ने कड़ी निंदा की है। 

Advertising