जल संकट से जूझ रही चेन्नई की आज बुझेगी प्यास, पानी लेकर पहुंची ट्रेन

Friday, Jul 12, 2019 - 03:02 PM (IST)

नई दिल्ली: जल संकट की समस्या से जूझ रहे चेन्नई को राहत पहुंचाने की दिशा में तमिलनाडू सरकार ने विशेष कदम उठाया है। तमिलनाडु के जोलारपेट्टे से आज शुक्रवार सुबह सूखाग्रस्त चेन्नई के लिए रवाना हुई ट्रेन 25 लाख लीटर पानी के साथ विल्लिवक्कम पहुंची है।

अधिकारियों ने बताया कि 50 डिब्बों में पानी लाई इस ट्रेन के प्रत्येक डिब्बे में 50,000 लीटर पानी है। ट्रेन सुबह सात बजकर 20 मिनट पर जोलारपेट्टे से रवाना हुई थी।ट्रेन को गुरुवार को वहां पहुंचना था लेकिन वाल्व में रिसाव के कारण इसमें देरी हो गई। चेन्नई के कई क्षेत्रों में पिछले चार महीने से पानी की किल्लत है।

पानी की किल्लत से परेशान हैं लोग 
आपकों बतां दे कि पिछले कुछ समय से चेन्नई पानी के भंयकर संकट से जूझ रहा है। यहां पर भूजल लगातार खत्म होता जा रहा है। हालात यह है कि स्थानीय लोगों को अपने रोजमर्रा के कामों के लिए करीब 15 दिन से टैंकर के जरिए पानी पहुंचाया जा रहा है। सैटेलाइट के जरिए जो तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं उसने हर किसी का ध्यान खींचा है। 

Anil dev

Advertising