चेन्‍नई: ज्‍वैलरों के घरों पर छापे, 90 करोड़ रुपए नकद, 100 किलो सोना मिला

Friday, Dec 09, 2016 - 01:59 AM (IST)

चेन्नई: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आयकर विभाग (आईटी) के अधिकारियों ने आज आठ आवासीय और कार्यालय परिसरों पर छापे मारे जिसमें 90 करोड़ रुपए नकद और 100 किलोग्राम सोना बरामद किया गया। बरामद नकदी में से 70 करोड़ रुपए के दो हजार रुपए के नए नोटों में हैं। आईटी सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग ने ज्वैलरों की दुकानों एवं होटल में छापे की कार्रवाई की। 

 

आईटी अधिकारियों की कई टीमों ने व्यवसायी शेखर रेड्डी, श्रीनिवास रेड्डी और प्रेम के परिसरों पर छापे मारे और नए एवं पुराने नोटों और सोने के रूप में काला धन बरामद किया। शहर के आठ स्थानों पर छापे मारे गए। जिसमें पोस अन्नानगर और टी नगर क्षेत्र भी शामिल है। टी नगर में आवासीय और कार्यालय परिसर एवं होटल में छापे की कार्रवाई की गई जिसमें एक कमरे में नकदी और सोना बरामद किया गया।

Advertising