समोसे से भी सस्ता पाकिस्तान का वीजा

Sunday, Aug 20, 2017 - 10:32 PM (IST)

नई दिल्‍ली : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव आजादी के बाद से भले ही बरकरार हो ले‍किन फिर भी भारत से लोग पाकिस्‍तान और पाकिस्‍तान से लोग भारत आते हैं। पाकिस्तान एक भारतीय नागरिक को मात्र 15 पाकिस्तानी रुपए में वीजा देता है, जिसकी कीमत भारतीय मुद्रा में 10 रुपया है। यानी जितने में एक आम भारतीय एक समोसा खाता है उतनी कीमत में उसे पाकिस्तान का वीजा मिल जाता है।

वीजा की फीस सिर्फ 15 रुपए है और इसमें ट्रांजिट वीजा, एक्‍सटेंशन और इश्‍यूएंस सब शामिल है। पाक सरकार की आतंरिक मंत्रालय की वेबसाइट पर भारतीयों के लिए पाक की यात्रा करने से जुड़ी जानकारियां दी गई है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने कल कहा था कि पिछले 5 सालों में उसने 298 भारतीयों ने पाकिस्तानी नागरिकता हासिल की है। बता दें कि भारत से हर साल सैकड़ों सिख श्रद्धालु गुरु नानक देव की जयंती और अन्य गुरुओं के जन्मदिवस पर गुरुपर्व मनाने पाकिस्तान जाते हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के साथ व्यापार करने वाले व्यापारी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए भारतीय पाकिस्तान जाते हैं। 

Advertising