दिल्ली में ठगी के शिकार हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट, साधु के वेश में चार ठग गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 01:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के पास पुलिस ने चार शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो साधु के वेश में लोगों को ठगते थे। इन आरोपियों ने 23 मार्च 2025 को एक चार्टर्ड अकाउंटेंट से धार्मिक लालच देकर उसकी सोने की अंगूठी छीन ली थी। पुलिस ने न केवल इन ठगों को गिरफ्तार किया, बल्कि पीड़ित की अंगूठी भी बरामद कर ली।
घटना का विवरण
पीड़ित गगन जैन, जो ग्वालियर के रहने वाले हैं, पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। 23 मार्च को वह JW मैरियट होटल से चेकआउट कर रहे थे, जब रास्ते में उन्हें चार लोग साधु के वेश में मिले। इन ठगों ने अपने शरीर पर राख लगाई थी और पैरों में घंटियां बंधी हुई थीं, जिससे वे साधु की तरह नजर आ रहे थे। आरोपियों ने खुद को हरिद्वार अखाड़े का महंत बताते हुए गगन को झांसे में ले लिया।
ठगी का तरीका
आरोपियों ने गगन को धार्मिक बातें करके तिलक लगाने की पेशकश की और गंगा मैया तथा महादेव का नाम लेकर उनसे 50 रुपये लिए। फिर उन्होंने गगन की सोने की अंगूठी को दोषपूर्ण बताकर उसे अपने पास रखने की मांग की। डर के मारे गगन ने उन्हें अंगूठी दे दी और ठगों ने उसे डराया कि अगर वह पीछे मुड़कर देखेगा तो उसका भाग्य खराब हो जाएगा। इस डर के कारण गगन वहां से भाग गए, लेकिन जब तक वह कुछ समझ पाते, चारों ठग मौके से फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
पीड़ित ने ठगी का एहसास होने पर पुलिस को सूचना दी। डीसीपी एयरपोर्ट ने बताया कि जैसे ही पुलिस को शिकायत मिली, वह तुरंत हरकत में आई। पुलिस ने इलाके में पूछताछ की और CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की। अंत में, महिपालपुर से चारों आरोपी- रिंकू नाथ, साहिल नाथ, रॉकी नाथ और विक्की नाथ को गिरफ्तार कर लिया। यह मामला साधु के वेश में ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ पुलिस की सफलता को दर्शाता है और यह भी बताता है कि लोगों को ऐसे ठगों से सावधान रहने की आवश्यकता है।