आतंकवादियों की मदद पर 5 बांग्लादेशियों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर

Saturday, Sep 08, 2018 - 12:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मुंबई की विशेष एनआईए अदालत में पांच बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया जिन्हें पुणे से गिरफ्तार किया गया था। इन पर एक आतंकी संगठन के सदस्यों की ‘‘सहायता और उन्हें प्रश्रय’’ देने का आरोप था। 

इन पांच लोगों- मोहम्मद हबीबुर रहमान हबीब, रिपेन हुसैन, हन्नान अनवर खान, मोहम्मद हसन अली और अजरअली सुभानल्लाह इस्लाम ने बांग्लादेश स्थित अलकायदा से जुड़े संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) के सदस्यों की मदद की। इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम, 1967 और विदेशी अधिनियम, 1946 की प्रासंगिक धाराओं के तहत आरोप पत्र दायर किया गया। पुणे पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों को मार्च में शहर से गिरफ्तार किया था। बाद में मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई थी। 

vasudha

Advertising