स्मृति ईरानी का पीछा करने वाले DU के चार छात्रों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

Tuesday, Apr 17, 2018 - 03:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली पुलिस ने 2017 में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ कथित रूप से बदसुलूकी करने तथा उनका पीछा करने के मामले में दिल्ली विश्वविद्यालय के चार छात्रों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट स्निग्धा सरवारिया के समक्ष अंतिम रिपोर्ट दाखिल की गई है, जिन्होंने आरोप पत्र का संज्ञान लिया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 15 अक्तूबर को होगी। चारों युवकों की पहचान सीतांशु, करण , अविनाश और अमित के तौर पर हुई थी। उनके खिलाफ पीछा करने, आपराधिक धमकी देने और महिला की अस्मिता के साथ छेड़छाड़ करने का इरादा रखने का मामला दर्ज किया गया था। 

छात्रों ने केंद्रीय मंत्री के साथ किया था दुर्व्यवहार
न्यायाधीश ने कहा कि आरोप पत्र में उल्लेखित आरोपों का संज्ञान लिया गया। सभी तथ्यों और मामले की परिस्थितियों पर विचार करते हुए आरोपियों को समन करने के लिए रिकॉर्ड में पर्याप्त सामग्री है। अप्रैल 2017 में  पुलिस ने आरोप लगाया था कि शराब के नशे में धुत छात्रों ने लुटियन की दिल्ली में स्मृति की कार का पीछा किया जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उस कार को रोका जिसमें चारों युवक सवार थे। छात्रों की उम्र 18-19 साल है। यह घटना चाणक्यपुरी में अमेरिकी दूतावास के पास हुई थी। छात्रों को चाणक्यपुरी पुलिस थाने में हिरासत में लिया गया था। इसने दावा किया था कि आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराने पर उनके खून में शराब की मौजूदगी की पुष्टि हुई थी।  

vasudha

Advertising