IRCTC घोटालाः नई मुसीबत में RJD अध्यक्ष का परिवार, लालू सहित राबड़ी, तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट

Tuesday, Apr 17, 2018 - 12:05 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही है। सीबीआई ने रेलवे टेंडर होटल घोटाला मामले में लालू प्रसाद सहित उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है। 

जानकारी के अनुसार, लालू परिवार के अतिरिक्त 14 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दायर की है। यह मामला आईआरसीटीसी के दो होटलों की देखरेख का ठेका एक निजी कंपनी को देने से जुड़ा है। लालू ने रेल मंत्री रहते हुए अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए दोनों होटलों का ठेका विनय और विजय कोचर की कंपनी को दे दिया था और इसके बदले में जमीन अपने नाम लिखवा ली थी। 

बता दें कि रेलवे टेंडर होटल घोटाला मामले में सीबीआई ने कुछ ही दिन पहले बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर छापेमारी की थी। इस दैरान सीबीआई ने लगभग चार घंटे तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी से पूछताछ की थी।

prachi

Advertising