चारधाम की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरूरी खबर, अब इस रिपोर्ट के बिना नहीं मिलेगी जाने की अनुमति

Thursday, Apr 28, 2022 - 11:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क: चार धाम की यात्रा की तैयारी कर रहे श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खबर है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए  चार धाम की यात्रा के लिए अब श्रद्धालुओं  का नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य हो गई है यानि कि अब नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट के बिना  श्रद्धालु यात्रा नहीं कर पाएंगे। 
 

 इस बात की जानकारी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दी। उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों को अब आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के साथ आना होगा। यह खबर उन यात्रियों के लिए अहम है तो चार धाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, अब उन यात्रियों को आरटी-पीसीआर टेस्ट भी कराना होगा।  
 

बता दें कि 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य होती है तो इस यात्रा के लिए भी संभवत: यात्रियों को 72 घंटे पहले की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया जाएगा। आपको बता दें कि चार धाम की यात्रा 3 मई से शुरू हो रही ऐसे कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए  सरकार हर तरह की सावधानी बरतना चाहती है।

Anu Malhotra

Advertising