वंदे भारत ट्रेन में मचा बवाल, छोटी सी गलती वेटर को पड़ी भारी... बुजुर्ग यात्री ने जड़ दिए थप्पड़ (VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 04:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क : वंदे भारत एक्सप्रेस इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। ट्रेन में एक बुजुर्ग यात्री ने वेटर पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। उसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने एक बुजुर्ग यात्री को वेज की जगह नॉन वेज खाना दे दिया था। इस बात को लेकर नाराज यात्री वेटर पर भड़क गया और हंगामा कर दिया। बुजुर्ग ने उसे एक के बाद एक दो थप्पड़ जड़ दिए। यह घटना हावड़ा से रांची के बीच घटी। 

मिली जानकारी के अनुसार, यात्रा के दौरान बुजुर्ग के पास खाना लेकर पहुंचा। बुजुर्ग ने डिब्बे के ऊपर इंस्ट्क्शंस नहीं पढ़े और खोलकर खाना शुरू कर दिया। खाने के दौरान उसे अहसास हुआ कि वह वेज नहीं बल्कि नॉनवेज खाना खा रहा है। इसके बाद यात्री ने वेटर को बुलाया और उससे भिड़ गया और दो थप्पड़ जड़ दिए। लेकिन ट्रेन में मौजूद अन्य यात्री वेटर के स्पोर्ट में उतर आए। उन्होंने बुजुर्ग से कहा इतनी सी बात के लिए वेटर को थप्पड़ मारने वाले आप कौन होते हैं? आप भी डिब्बे में लिखे इंस्ट्क्शंस पढ़ सकते थे लेकिन आपको अपनी गलती नजर नहीं आ रही। यह घटना 26 जुलाई की बताई जा रही है। एक शख्स ने बुजुर्ग की पीठ पर मारा और कहा कि वेटर से माफी मांगो। मौके पर पुलिसकर्मी भी तैनात है जो मामले को सुलझाने में लगा है। 
 

ट्रेन में यात्रा कर रहे किसी अन्य शख्स ने इस घटना को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और फिर इसे एक्स पर पोस्ट किया। वीडियो के कैप्शन में लिखा - वंदे भारत ने गलती से एक बुजुर्ग व्यक्ति को नॉन-वेज खाना परोस दिया। उसने निर्देश नहीं देखे और खाना खा लिया। शाकाहारी होने के कारण उसे एहसास हुआ कि इसका स्वाद नॉन-वेज जैसा है, इसलिए वह गुस्से में आ गया और वेटर को दो जोरदार थप्पड़ जड़ दिए।

यूजर्स जमकर दे रहें प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो पर यूजर्स भी जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहें हैं। एक यूजर ने लिखा- बुजुर्ग के खिलाफ FIR होनी चाहिए। दूसरे ने लिखा-  सिर्फ इसलिए कि वह गरीब है, आप उसके ऊपर अपना गुस्सा नहीं निकाल सकते। तीसरे ने लिखा- आखिर लोग प्रोटीन से इतनी नफरत क्यों करते हैं? चौथे ने लिखा- लोगों का सही चीजों के लिए खड़े होते देख अच्छा लगा। यह दुर्लभ घटना है। 


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News