बांके बिहारी मंदिर में फिर हुआ बवाल, श्रद्धालुओं और सुरक्षा गार्डों में हाथापाई... वायरल हुआ VIDEO

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 08:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में एक बार फिर श्रद्धालुओं और निजी सुरक्षा गार्डों के बीच झड़प का मामला सामने आया है। शनिवार को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच हाथापाई और धक्का-मुक्की साफ देखी जा सकती है। यह घटना 8 सितंबर को सुबह करीब 11 बजे राजभोग के समय की बताई जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार दिल्ली के शालीमार गार्डन के रहने वाले अशोक अपने परिवार के साथ दर्शन करने मंदिर पहुंचे थे। उन्होंने वीआईपी लाइन से होकर दर्शन करने की कोशिश की, जिस पर सुरक्षा गार्डों ने उन्हें रोक दिया और धक्का दिया। जब अशोक की पत्नी रेनू ने इसका विरोध किया, तो गार्डों और परिवार के बीच बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई।

श्रद्धालुओं में नाराजगी

मौके पर मौजूद अन्य श्रद्धालुओं ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब तेजी से फैल रहा है। श्रद्धालुओं का आरोप है कि मंदिर में इस तरह की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं और सुरक्षा गार्डों का व्यवहार भक्तों के प्रति बहुत सख्त रहता है। बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं से श्रद्धालु काफी नाराज हैं और सवाल उठा रहे हैं कि भगवान के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के साथ ऐसा बर्ताव क्यों हो रहा है।

इस मामले पर मंदिर प्रशासन से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई, लेकिन किसी भी अधिकारी ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News