कैबिनेट में हो सकता है बदलाव, PMO ने मंत्रियों का मांगा ट्रेवल रिकॉर्ड!

Saturday, Feb 11, 2017 - 02:30 PM (IST)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तरफ से केंद्र सरकार के सभी मंत्रियों के कुछ रिकॉर्ड्स मांगे गए हैं। इसमें सभी मंत्रियों को पिछले 3 महीने का अपना ट्रेवल रिकॉर्ड दिखाने को कहा गया है। इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह देखना चाहते हैं कि उनके मंत्री नोटबंदी के बाद अपने क्षेत्र में कितना घूमे और किस-किस जगह गए। दरअसल, नोटबंदी के बाद मोदी ने अपने मंत्रियों के पास फरमान भेजा था कि उनको अपने क्षेत्र में घूम-घूमकर लोगों को नोटबंदी के फायदों के बारे में बताना है। इसके अलावा ई-ट्रांजेक्शन की जानकारी देने के लिए भी कहा गया था। अब मोदी इस बात का अध्यन करना चाहते हैं कि किस मंत्री ने उनकी बात को कितना माना। 

ज्यादा घूमने वाले को मिल सकता है प्रमोशन ! 
संसद में एक सीनियर मंत्री ने बताया कि कैबिनेट में आने वाले वक्त में बदलाव भी हो सकता है। उन्होंने बताया कि बदलाव 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद हो सकता है। इस वक्त पंजाब, गोवा, उत्तर प्रदेश, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। चुनाव के नतीजे 11 मार्च को आएंगे। कैबिनेट में उन लोगों को बड़ा पद मिल सकता है जो चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। साथ ही मंगाई गई रिपोर्ट को भी प्रमोशन के वक्त ध्यान में रखा जा सकता है। मोदी सरकार द्वारा 8 नवंबर को नोटबंदी का ऐलान किया गया था। 

Advertising