सिखों की मांग पर NCERT ने किए 12वीं के सिलेबस में बदलाव, राजनीति विज्ञान की किताब से हटा ''खालिस्तान''

Wednesday, May 31, 2023 - 10:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क: शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) की आपत्तियों के बाद NCERT ने 12वीं कक्षा की राजनीति विज्ञान की पाठ्य पुस्तक से एक अलग सिख राष्ट्र खालिस्तान की मांग के संदर्भ को हटा दिया है। SGPC ने पिछले महीने आरोप लगाया था कि राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने अपनी 12वीं कक्षा की राजनीति विज्ञान की पाठ्य पुस्तक में सिखों के बारे में ऐतिहासिक जानकारी गलत तरह से प्रस्तुत की है।

 

SGPC की आपत्ति पुस्तक ‘पॉलिटिक्स इन इंडिया सिंस इंडिपैंडेंस’ में आनंदपुर साहिब प्रस्ताव के उल्लेख से संबंधित है। जिन वाक्यों को हटाया गया है, उनमें से एक में लिखा है ‘‘प्रस्ताव, संघवाद को मजबूत करने के लिए एक दलील थी, लेकिन इसकी व्याख्या एक अलग सिख राष्ट्र के लिए याचिका के रूप में भी की जा सकती है।’’

 

इस वाक्य को भी हटाया गया कि ‘‘अधिक चरमपंथी तत्वों ने भारत से अलगाव और ‘खालिस्तान’ के निर्माण की वकालत शुरू कर दी।’’ इस मामले में NCERT द्वारा विशेषज्ञों की एक समिति गठित की गई थी और उसकी सिफारिशों के आधार पर निर्णय लिया गया है।

Seema Sharma

Advertising