चंद्रयान-2 ने भेजी चांद की 3डी इमेज, लोग बोले- यह ISRO की बड़ी कामयाबी

Thursday, Nov 14, 2019 - 11:51 AM (IST)

नई दिल्ली: चंद्रयान-2 के टेरिन मैपिंग कैमरा ने चांद की एक 3डी तस्वीर भेजी है। ये तस्वीरें करीब 100 किलोमीटर ऑर्बिट से ली गई हैं। इसरो ने इन तस्वीरों को जारी किया है। इस तस्वीर में चांद पर मौजूद गड्ढे, लावा ट्यूब है जोकि भविष्य में इन्हीं जगहों पर जीवन की संभावना पेदा करता है। लावा ट्यूब के फट जाने से उत्पन्न हुई जगह के साथ कई ऐसी चीजें इन तस्वीरों में हैं, जो भविष्य की रिसर्च के लिए काफी मददगार साबित हो सकती हैं।

वहीं इसरो ने ट्वीट में लिखा कि #चंद्रयान 2 के टीएमसी-2 से ली गई क्रेटर के थ्रीडी व्यू को देखें, टीएमसी-2 से पूरे चांद की सतह का डिजिटल इलिवेशन मॉडल तैयार करने के लिए 5 एम स्पेटियल रिजॉल्यूशन और स्टिरियो ट्रिपलेट (फोर, नाडिर और एफ्ट व्यू) में तस्वीरें ली जा सकती हैं। वहीं चांद की 3डी तस्वीर देखकर सोशल मीडिया पर लोग इसरो की तारीफ कर रहे हैं और इसे वैज्ञानिकों की बड़ी कामयाबी बता रहे हैं। बता दें कि चंद्रयान-2 ने तीसरी बार चांद की तस्वीरें भेजी हैं। इससे पहले चंद्रयान-2 ने अंतरिक्ष से ली गई पृथ्वी की तस्वीर और चांद की सतह की तस्वीर भेजी थीं।

Seema Sharma

Advertising