चंद्रबाबू नायडू 2-3 अप्रैल को दिल्ली में डालेंगे डेरा

Friday, Mar 30, 2018 - 02:40 AM (IST)

अमरावती: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू 2 और 3 अप्रैल को नई दिल्ली में डेरा डालेंगे। वह अपने राज्य को विशेष दर्जा दिलाने की मांग को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मिलेंगे और उनका समर्थन मांगेंगे। 

हालांकि उनके कार्यक्रम का खाका अब तक तैयार नहीं किया गया है पर तेदेपा सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री सभी गैर-भाजपा दलों को आंध्र प्रदेश के बंटवारे के बाद राज्य के साथ किए गए ‘अन्याय’ के बारे में बताएंगे। 

आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2014 में किए गए वायदे का सम्मान करने में राजग सरकार किस तरह से ‘नाकाम’ रही है वह इस बारे में भी ब्यौरा देंगे। तेदेपा सांसदों ने नायडू का लिखा पत्र विभिन्न पार्टियों के नेताओं को पहले ही सौंप दिया है और राज्य की लड़ाई में उनका समर्थन मांगा है लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि नई दिल्ली की यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री किनसे मिलेंगे। 

Punjab Kesari

Advertising