चंद्रबाबू नायडू ने ईवीएम से छेड़छाड़ का संदेह जताया

Monday, May 20, 2019 - 10:15 PM (IST)

अमरावतीः आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ईवीएम में कथित छोड़छाड़ को लेकर लगातार संदेह जता रहे हैं और सोमवार को उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल मशीनों की सुरक्षा में लगे हुए हैं क्योंकि अफवाह है कि एक तय फ्रीक्वेन्सी का इस्तेमाल कर ईवीएम के आंकड़े बदले जा सकते हैं।

तेदेपा प्रमुख ने दावा किया कि ईवीएम के साथ छेड़खानी फोन टैपिंग जितना ही आसान है। उन्होंने एक बार फिर लोकसभा चुनाव में 50 प्रतिशत वीवीपैट पर्चियों का मिलान करने की मांग दोहराई। ज्यादातर एक्जिट पोल में नरेन्द्र मोदी सरकार की वापसी की संभावना जताई गई है।

 

Pardeep

Advertising