चांदनी चौक में आग का तांडव, नारेबाजी के बीच क्रेन पर घंटों चढ़ी रहीं अलका लांबा

Tuesday, May 23, 2017 - 12:42 PM (IST)

नई दिल्ली: चांदनी चौक के मोती बाजार इलाके में सोमवार देर रात एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग को सूचना दी गई और जिसके बाद लगभग 29 दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची। आग में करीब 150 दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग की वजह से करोड़ों का माल जलने की आशंका है। 


लोगों ने की अलका लांबा के खिलाफ नारेबाजी
बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का काम शुरू ही किया था कि इस बीच स्थानीय विधायक और आम आदमी पार्टी की नेता अलका लांबा आग बुझाने के लिए लाए गए क्रेन में बैठ कर मौके का जायजा लेने लगीं। उन्हें क्रेन पर बैठा देख स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा। दरअसल अलका लांबा जिस क्रेन पर चढ़ीं थीं वो उनके चढऩे के तुरंत बाद ही खराब हो गई थी। जिसकी वजह से काफी देर तक आग बुझाने का काम रुका रहा। काम रुकने की वजह से स्थानीय व्यापारियों के सब्र का बांध टूट गया। वो अलका के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। 

Advertising