चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामला: किरण खेर ने सीसीटीवी फुटेज गायब होने के आरोप का दिया जवाब

Monday, Aug 07, 2017 - 07:30 PM (IST)

चंडीगढ़: भाजपा सांसद किरण खेर ने कहा कि यहां महिला को पीछा करने की बहुर्चिचत घटना के सिलिसले में चंडीगढ़ पुलिस पर कोई दबाव नहीं है तथा उन्होंने पीड़िता एवं उसके परिवार को आश्वासन दिया कि इंसाफ होगा। इस मामले में हरियाणा भाजपा के प्रमुख के बेटे और एक अन्य व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है।

चंडीगढ़ पुलिस पर दबाव होने से किया इनकार
चंडीगढ़ की सांसद किरण ने इन दावों का खंडन किया कि आरोपियों पर हल्के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है क्योंकि उनमें से एक का संबंध प्रदेश भाजपा नेता से है। उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस किसी भी राजनीतिक दबाव में नहीं है। यह बिल्कुल बेबुनियाद है। चंडीगढ़ पुलिस अपना काम कर रही है जैसा कि कोई भी पुलिस बल करता है। जांच के दौरान यदि कोई अन्य बात सामने आती है तो मै आश्वस्त हूं कि पुलिस उस पर गौर करेगी।’’

सीसीटीवी फुटेज गायब होने के आरोप को बताया बेतुका
जब किरण से घटना के सीसीटीवी फुटेज के गायब हो जाने जैसी खबरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग सीसीटीवी फुटेज गायब हो जाने की बातें कर रहे हैं, वे बेतुका आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने पीड़िता और उसके परिवार को आश्वासन दिया है कि जहां कहीं सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और कैमरे में जो कोई भी फुटेज आया है, उन्हें सुरक्षित रखा जा रहा है।’’ किरण ने पीड़िता एवं उसके परिवार को यह आश्वासन देते हुए कहा, ‘‘एक मां के तौर मैं पीड़िता के परिवार के इस वक्त की भावनाएं समझती हूं। इस मामले में जो भी कानून सम्मत और सही होगा, किया जाएगा।’’

आरोपी का परिवार जिम्मेदार नहीं : पीड़िता के पिता
इसी बीच पीड़िता के पिता हरियाणा के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज होने के तत्काल बाद उन्होंने गृह विभाग से सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित बनाए रखने के लिए पूरी एहतियात बरतने का अनुरोध किया था। उन्होंने यह भी कहा, ‘‘जबतक आरोपी के परिवार का कोई भी व्यक्ति जांच या मुकदमा में बाधा डालने का प्रयास नहीं कर रहा है तबतक हमारा स्पष्ट मानना है कि वे इसमें शामिल नहीं हैं। हम किसी भी तरीके से इस परिवार को जिम्मेदार नहीं मानते हैं।’’

Advertising