ED के सामने पति के साथ पेश हुईं चंदा कोचर, दोनों से 8 घंटे चली पूछताछ

punjabkesari.in Monday, May 13, 2019 - 11:46 PM (IST)

नेशनल डेस्कः आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य अधिकारी (CEO) चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर आईसीआईसीआई-वीडियोकॉन बैंक कर्ज धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुए। ईडी ने दोनों से आठ घंटे तक पूछताछ की।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कोचर और उनके पति सोमवार को ईडी के खान मार्केट स्थित दफ्तर पहुंचे। उन्हें 11 बजे ईडी के सामने पेश होना था। हालांकि, दोनों निर्धारित समय से कुछ समय पहले पहुंच गए। उन्हें रात 8 बजे वहां से जाने की अनुमति मिली। हालांकि अभी यह पता नहीं चल सका है कि ईडी ने दोनों से किस तरह के सवाल किए।

सूत्रों का कहना है कि दोनों को मामले की जांच आगे बढ़ाने में जांच अधिकारी का सहयोग करने के लिए बुलाया गया। उन्होंने कहा कि दोनों के बयान धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत दर्ज किए गए। दोनों से मंगलवार को भी पूछताछ होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि चंदा कोचर को इस महीने की शुरूआत में जांच एजेंसी के सामने पेश होना था लेकिन कोचर समय बढ़ाने की मांग की थी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News