एक नवंबर को भारत दौरे पर आएंगी जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल

Friday, Oct 25, 2019 - 09:01 PM (IST)

नई दिल्लीः जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल एक नवंबर को एकदिवसीय यात्रा पर भारत आएंगी। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ व्यापार, ऊर्जा और रक्षा जैसे अहम मुद्दों पर संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा करेंगी।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और जर्मन चांसलर पांचवीं द्विवार्षिक अंतर सरकारी परामर्श (आईजीसी) बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। चांसलर के साथ कई मंत्रियों और राज्य सचिवों के अलावा एक उच्च स्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी यात्रा पर आएगा।

बयान में कहा गया है कि आईजीसी प्रारूप के तहत, दोनों देशों के समकक्ष मंत्री अपने-अपने क्षेत्रों में जिम्मेदारी के संबंध में प्रारंभिक चर्चा करेंगे। आईजीसी को इन चर्चाओं के परिणाम की जानकारी दी जाएगी। मोदी और मर्केल दोनों देशों के सीईओ और बिजनेस नेताओं के साथ अलग-अलग मुलाकात करेंगे। यात्रा के दौरान मर्केल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेंगी।

Pardeep

Advertising