आज करवट लेगा मौसम, दिल्ली-पंजाब समेत कई राज्यों में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि के आसार

Sunday, Mar 21, 2021 - 12:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर भारत के कई इलाकों में पिछले कई दिनों से गर्मी की तपिश बढ़ गई है। हालांकि मौसम विभाग ने अगले अगले दो दिन तक मौसम में करवट का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई राज्यों के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। स्काइमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

वहीं मौसम विभाग ने राजस्थान में भी 21, 22, 23 मार्च को कहीं कहीं तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। साथ ही 22 मार्च को राज्य के कई इलाकों में ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। बता दें कि राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के कुछ हिस्सों में शुक्रवार और शनिवार को भी हल्की बारिश हुई। 

अन्य राज्यों के अपडेट

  • पहाड़ी राज्यों में 21 से 24 मार्च के बीच बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
  • मध्य प्रदेश, विदर्भ और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है। मध्य भारत में 22 और 23 मार्च से बारिश की गतिविधियां फिर से बढ़ेंगी।
  • जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में गरज के साथ बारिश की संभावना है।
  • पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत उत्तर-पश्चिम भारत में 21 मार्च से बारिश शुरू होने की संभावना है।
  • 22 मार्च को पंजाब में भारी बारिश की संभावना है। 
  • अरुणाचल प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां हो सकती हैं।

Seema Sharma

Advertising