दिल्ली-NCR में अगले कुछ घंटे में होगी बारिश, इन राज्यों में भी बरसेंगे बादल...IMD का अलर्ट

Sunday, Jun 20, 2021 - 10:10 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दक्षिण-पश्चिम मानसून उत्तरी अरब सागर, सौराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों में, पूरा कच्छ, राजस्थान के कुछ और हिस्से और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर शनिवार को आगे बढ़ा। वहीं अब राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब के शेष हिस्सों में, दक्षिण-पश्चिम मानसून के धीमी गति से आगे बढ़ने का अनुमान है।

इसी बीच मौसम विभाग (IMD) ने  पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों में भारी से भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो घंटे में दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदलेगा और राजधानी में बारिश होने की संभावना है। वहीं दिल्ली से सटे इलाकों में भी हल्की या मध्यम बारिश होने के आसार हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा समेत कई राज्यं में बारिश की संभावना है। बता दें कि बिहार, यूपी, उत्तराखंड में बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं।

Seema Sharma

Advertising