लालू की सजा से बढ़ी राजद की चुनौतियां, बजट सत्र के बाद बुलाई विधायक दल की बैठक

Sunday, Mar 25, 2018 - 12:46 PM (IST)

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के चौथे मामले में चौदह साल की सजा सुनाई गई है। यह लालू को मिली अब तक की सबसे अधिक सजा है। लालू की सजा से उनके बेटे तेजस्वी यादव और राजद की चुनौतियों और अधिक बढ़ गई हैं। तेजस्वी ने आगे की रणनीति तैयार करने के लिए बजट सत्र के बाद पार्टी के विधायक दल की बैठक बुलाई है।

जानकारी के अनुसार, लालू की सजा के ऐलान के बाद शनिवार की रात नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी के प्रमुख और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान तेजस्वी ने पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए नेताओं को सहयोग करने की अपील की। राजद नेता भाई वीरेंद्र ने बताया कि बैठक संगठन और पार्टी को मजबूत करने के लिए की गई थी। साथ ही बैठक में 2019 के लोकसभा चुनाव और 2020 के विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा की गई। 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को अपने पिता की अनुपस्थिति में भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। उन्हें अपने पिता को जेल से बाहर भी निकालना है। इसके साथ ही पार्टी को मजबूत बनाना है जिसके चलते नेताओं को संतुष्ट करने की चुनौती का सामना भी तेजस्वी को करना होगा। 

Punjab Kesari

Advertising