महाराष्ट्र सदन घोटाले में फंसे पूर्व डिप्टी CM भुजबल गिरफ्तार

Monday, Mar 14, 2016 - 11:21 PM (IST)

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल को आज शाम प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया। भुजबल को आज सुबह ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। ईडी के अधिकारियों द्वारा तीन चार घंटे पूछताछ करने के बाद भुजबल को गिरफ्तार कर लिया गया।  
 
सूत्रों के अनुसार जब भुजबल नरीमन प्वांइट स्थित ईडी के कार्यालय गये तब उनके साथ उनका वकील भी गया था। छगन भुजबल के खिलाफ पिछले एक वर्ष से जांच चल रही थी।  
 
भुजबल के भतीजे समीर भुजबल पहले से ही गिरफ्तार हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने श्री भुजबल के पुत्र पंकज भुजबल से पिछले माह महाराष्ट्र सदन घोटाला मामले में पूछताछ की थी और उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया था। 
 
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पूर्व लोक निर्माण मंत्री छगन भुजबल सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए बुलाया गया था। भुजबल और अन्य लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के दर्ज मामले की जांच हो रही है। इस मामले में पूर्व मंत्री के भतीजे समीर को पिछले महीने गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल समीर कड़ी सुरक्षा वाली आर्थर रोड जेल में बंद है।
Advertising