गौरण में बाबा शिवो की तीसरी पवित्र छड़ी यात्रा, ढोल-बाजों के साथ श्रद्धालुओं ने निकाली छड़ी यात्रा

Monday, Dec 21, 2020 - 05:47 PM (IST)

साम्बा: साम्बा के सुम्ब खंड के दूर-दराज के गांव गौरण में स्थित बाबा शिवो देवस्थान की पवित्र छड़ी यात्रा आज गांव समोठा में आयोजित की गई। बाबा शिवो के पैतृक गांव में उनके माता-पिता से मिलाने के लिए यह यात्रा निकाली जाती है। बाबा शिवो देवस्थान से विधिवत पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुई यह छड़ी यात्रा ढोल-बाजों के साथ निकली गई। यात्रा में सैंकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने श्रद्धाभाव से भाग लिया। बाबा शिवो के जयकारे लगाते हुए यह श्रद्धालू पैदल ही छह किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर यात्रा के पहले पड़ाव पर बाबा डंगा देवस्थान पर पहुंचे।

बताया जाता है कि बाबा यहां पर धतारा (एक प्रकार का वाद्यवृंद) बजाया करते थे और इसी स्थान पर बाबा शिवो की निर्मम हत्या कर दी गई थी। बाबा शिवो गौरण कमेटी के प्रधान देसराज शर्मा ने बताया कि बाबा जी के आदेश पर उनके पैतृक गांव तक यह छड़ी यात्रा निकाली जाती है ताकि वह अपनी माता रानी कल्ली देवी व पिता राजा लददेव से मिल सकें। उन्होंने बताया कि बाबा शिवो जी की आज तीसरी छड़ी यात्रा निकाली गई है जिसे अब हर बर्ष निकाली जाएगा। इस मौके पर यूथ फॉर सोसाईटी के चेयरमैन एवं सामाजिक कार्यकर्ता राहुल सम्बयाल व कई अन्य प्रमुख लोग भी मौजूद रहे। 
 

Monika Jamwal

Advertising