पाक ने कारनाह सेक्टर में किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

punjabkesari.in Thursday, Aug 16, 2018 - 03:12 PM (IST)

श्रीनगर : पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कारनाह सेक्टर में बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। बता दें कि बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए कारनाह सेक्टर के सैयद पोरा में भारतीय अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाते हुए स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की।

भारतीय सेना ने भी इसका करारा जवाब दिया। सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों को घुसपैठ में मदद करने के उद्देश्य से पाकिस्तानी सेना गोलीबारी कर रही है। भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से किसी प्रकार की घुसपैठ को रोकने के लिए हाई अलर्ट पर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सीमा से इस समय दर्जनों प्रशिक्षित आतंकवादी इस तरफ घुसपैठ के लिए तैयार हैं। सेना ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा था कि सैनिकों ने कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में संघर्ष विराम उल्लंघन के जवाब में गोलीबारी की थी जिसमें दो पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News