कोलकाता:फ्यूचर एंटरप्राइजेज के सीएफओ गिरफ्तार,14.6 करोड़ की कस्टम ड्यूटी चोरी का आरोप

Saturday, Jul 13, 2019 - 05:04 PM (IST)

कोलकाता: डायरेक्टर आॅफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) ने शुक्रवार को फ्यूचर इंटरप्राइजेज कंपनी के सीएफओ दिनेश माहेश्वरी को गिरफ्तार कर लिया। माहेश्वरी पर 14.58 करोड़ रुपए की कस्टम ड्यूटी की चोरी का आरोप है। डीआरआई के मुताबिक फ्यूचर एंटरप्राइजेज ने साउथ एशियन फ्री ट्रेड एरिया (एसएएफटीए) के तहत ड्यूटी फ्री इंपोर्ट की सुविधा का दुरुपयोग किया।

कंपनी ने जून 2017 से जनवरी 2018 तक 83 कंसाइनमेंट में 35.91 करोड़ रुपए की वस्तुएं इम्पोर्ट कीं। इन पर 14.58 करोड़ रुपए की कस्टम ड्यूटी बनती है। लेकिन, कंपनी ने कस्टम एक्ट का उल्लंघन कर छूट ले ली। डीआरआई की जांच में पता चला कि कपड़े दुबई और सिंगापुर से थर्ड पार्टी द्वारा सप्लाई किए गए लेकिन, कम से कम प्रोसेसिंग के बाद डिलीवरी बांग्लादेश से हुई। डीआरआई ने सीएफओ दिनेश माहेश्वरी को इस मामले में आरोपी बनाया  है। 

shukdev

Advertising