राज्य सरकार फंसी मुसिबत में, केन्द्र ने स्कूलों में पानी के लिए फंड देने से किया इन्कार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2018 - 07:37 PM (IST)

जम्मू: फंड को लेकर तंगी से गुजर रहे जम्मू कश्मीर राज्य पर अब एक और मुसिबत आन पड़ी है। केन्द्र सरकार ने उसे फंड देने से मना कर दिया है। असल में स्कूलों में पीने के पानी को उपलब्ध करवाने के लिए केन्द्र सरकार का पानी एवं सफाई मंत्रालय जो फंड सरकार को देता था, अब वो नहीं देगा। यह फंड नेशनल रूरल ड्रिंकिंग वॉटर प्रोग्राम के तहत दिया जाता था। केन्द्र ने सरकार से कहा है कि अब वो स्कूलों को खुद से पानी मुहैया करवाए।


इससे पहले केन्द्र सरकार एनआरडीडब्लयूपी के तहत जो फंड देती थी उसमें नब्बे प्रतिशत हिस्सा केन्द्र का होता था जबकि राज्य सरकार अपने सिर्फ दस प्रतिशत हिस्सा ही डालती थी। केन्द्र सरकार ने यह नीति सभी राज्यों के लिए बदली है। इस नीति से सबसे ज्यादा असर ग्रामीण स्कूलों पर पड़ेगा क्योंकि उनमं पहले से ही पानी की किल्लत रहती है। शिक्षा मंत्री अलताफ बुखारी ने विधानसभा में इस बात का खुलासा किया था कि जम्मू कश्मीर में साठ प्रतिशत स्कूल ऐसे हैं जिनमें पीने के पानी की सुविधा नहीं है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News