नैशनल कान्फ्रेंस केन्द्र पर भडक़ी, कहा-इमरजेंसी से भी बुरे हैं जम्मू कश्मीर के हालात

Sunday, Aug 11, 2019 - 01:24 PM (IST)

जम्मू : नैशनल कान्फ्रेंस ने केन्द्र पर आरोप लगाया है कि उसने जम्मू कश्मीर के हलात खराब कर दिये हैं। नैकां का कहना है कि राज्य में 1975 की इमरजेंसी से भी बुरे हालात हैं और केन्द्र कह रहा है कि सब सामान्य है। पार्टी ने जम्मू के शेरे कश्मीर भवन में एक बैठक का आयोजन किया और कहा कि सभी क्षेत्रीय दलों के शीर्ष नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है। लोगों पर पाबंदियां लगाई गई हैं और ऐसा करके इमरजेंसी के इतिहास को दोहराया गया है।


नैकां ने डा फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे व पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला को कैद किये जाने का आरोप लगाया और कहा कि अगर सब कुछ सामान्य है तो फिर नेताओं को कैद क्यों किया गया है। पार्टी ने कहा कि केन्द्र कहता है कि लोकतंत्र है और लोकतंत्र में ऐसा नहीं होता है। पार्टी नेताओं ने कहा कि जनता की आवाद को दबाया जा रहा है। राज्य में बकरीद है पर कोई भी इस हालत में नहीं है कि त्यौहार मना सके। 
 

Monika Jamwal

Advertising