जम्मू कश्मीर के हालातों पर गंभीर केन्द्र, महबूबा से मांगी रिपोर्ट

Wednesday, Apr 19, 2017 - 06:39 PM (IST)

 श्रीनगर : कश्मीर में तनाव की आंच से अब केन्द्र भी गर्मा गया है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सीएम महबूबा से कश्मीर में उपजी तनावपूर्ण स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह एनएसए अजीत डोभाल से मुलाकात कर घाटी की स्थिति की समीक्षा कर चुके हैं। अब उन्होंने महबूबा से इस संदर्भ में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।


महबूबा सरकार भी इससे सकते में आ गई है। सीएम ने काबिना की बैठक बुलाकर अधिकारियों से समीक्षा बैठकों का सिलसिला शुरू कर दिया है। महबूबा सरकार केन्द्र रिपोर्ट सौंपेगी और उसके बाद केन्द्र सरकार कश्मीर की स्थिति पर कोई निर्णय लेगी।

सेना की छवि बिगाडऩे की कोशिश
घाटी में सेना और सुरक्षाबलों की छवि को बिगाडऩे की कोशिशें की जा रही हैं। इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। तरह-तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए जा रहे हैं। इससे घाटी में और तनाव बढ़ रहा है।

 

Advertising