केन्द्र जम्मू कश्मीर पर मेहरबान, सर्दियों के लिए दी अतिरिक्त बिजली

Thursday, Nov 16, 2017 - 07:11 PM (IST)

जम्मू: केन्द्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को एक और तोहफा दिया है। राज्य को सर्दियों के लिए केन्द्र ने अतिरिक्त बिजली दी है। सरकार का दावा है कि इससे सर्दियों में जम्मू कश्मीर में बिजली की खपत बढ़ जाती है और इससे उस खपत को पूरा करने में मद्द मिलेगी। केन्द्र सरकार ने नार्दन रीजन के लिए रखी 1071 एमवी में से 792 एमवी यानि कि पूरा 74 प्रतिशत हिस्सा दिया है।


गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर अपनी बिजली की जरूरत को  अपने पावर प्लांट , केन्द्र संचालित स्टेशनों और बाजार से बिजली खरीद कर पूरा करता है। मौजूदा वर्ष में (अप्रैल से अक्तूबर 2017 तक) राज्य में बिजली की मांग 2,768एमवी थी और उसे सिर्फ 2,124एमवी से पूरा किया जा रहा था। मौजूदा समय में 70 प्रतिशत मांग को राज्य में चल रहे केन्द्र अधीन स्टेशनों से बिजली लेकर पूरा किया जा रहा है।

 

Advertising